ब्रेकिंग:

कोरोना काल में योगी सरकार ने किया महाघोटाला: संजय सिंह

अशाेक यादव, लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कोरोना काल में महाघोटाला करने का आरोप लगाया है। आप सांसद ने कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी हुई है।

भाजपा सरकार इस आपदा में भी भ्रष्टाचार का अवसर तलाश रही है।

सुल्तानपुर में कोविड सर्वेक्षण किट खरीद में भ्रष्टाचार का मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला।

आप सांसद ने कहा, योगी सरकार श्मशान में दलाली खाने जैसा काम कर रही है।

आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। मानव जाति पर सबसे बड़ा संकट आया हुआ है।

लोग मर रहे हैं, श्मशान में लाशें बिछी हैं लेकिन योगी सरकार भ्रष्टाचार में जुटी हुई है।

कोरोना के नाम पर प्रदेश के हर जनपद में लूटमार मची हुई है।

संजय सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से सरकार के दो मंत्रियों और दो पत्रकारों की मौत हो चुकी है।

राजधानी लखनऊ में पीटीआई के पत्रकार ने एंबुलेंस का इंतजार करते करते दम तोड़ दिया।

कोरोना संक्रमित को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल दौड़ाया जाता रहा और अंत में उसकी मौत हो गयी।

आप सांसद ने कहा, यह सभी घटनाएं उत्तर प्रदेश सरकार के दावों की सच्चाई बताने के लिए काफी हैं।

सरकार कोरोना से लड़ने में बुरी तरह फेल रही है।

संजय सिंह ने कहा कि जो आक्सीमीटर ऑनलाइन बाजार में 800 रुपए में उपलब्ध है, वह 2800 रुपए में खरीदा गया।

जो थर्मामीटर 1800 में उपलब्ध है, वह 6900 में खरीदा गया। 

सिंह ने कहा कि 2600 रुपए का सामान 9950 रुपए में खरीदा गया और भुगतान भी हो गया।

सेनेटाइजर की एक बोतल की कीमत 450 रुपए बताई गई है।

उ.प्र. के कोविड अस्पताल में 50 फीसदी रोगी डायबिटीज के शिकार

आप नेता ने सुल्तानपुर के भदैया ब्लाॅक में तैनात सहायक विकास अधिकारी द्वारा जारी निविदा पत्र दिखाते हुए कहा,

जनपद की 33 ग्राम पंचायतों में इसी रेट से पल्स आक्सीमीटर और आईआर थर्मोमीटर की खरीद हुई है।

डीएम सुल्तानपुर ने 3400 ग्राम पंचायतों का पेमेंट भी कर दिया।

कहा कि उत्तर प्रदेश की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में इसी रेट पर कोविड सर्वेक्षण किट की खरीद हुई।

इस सरकार का काला सच यही है कि आपदा के समय भी योगी सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है।

संजय सिंह ने सुल्तानपुर में कोविड सर्वेक्षण किट में भ्रष्टाचार का आरोप खुद भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने लगाया है।

भाजपा विधायक ने कहा है कि 2800 रुपए की किट 9950 रुपए में खरीदी गई और भुगतान भी करा दिया गया।

संजय ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का वह लेटर भी दिखाया, जिसमें सुल्तानपुर डीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com