ब्रेकिंग:

कोरोना अपडेट: UP में बीते 24 घंटे में 4269 व लखनऊ में 582 रोगी स्वस्थ, 63 की मौत

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,064 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 63 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को 454 नए रोगी मिले है और 11 रोगियों की सांसे कोविड के थम गई है। इसी के साथ लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55,366 पहुंच गई है।

लखनऊ में बीते 24 घंटे में 582 रोगियों को इलाज के उपरान्त अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 48,871 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है। वहीं 5,753 केस अभी भी एक्टिव है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा हैै। लखनऊ में अब तक 742 लोगों की कोविड से जान जा चुकी है।

कानपुर नगर में 196, गौतमबुद्ध नगर में 186, गाजियाबाद में 162, मेरटठ में 145, प्रयागराज में 144, गोरखपुर में 133, मुरादाबाद में 103 और वाराणसी में 94 नए मामले सामने आए है। इस दौरान कानपुर में 8, वाराणसी में 5, प्रयागराज, गोरखपुर और बरेली में 3-3, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, पीलीभीत, हापुड़ और एटा में 2-2 लोगों की मृत्यु हो गई है।

चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,17,437 पहुंच गया है। कुल संक्रमित मामलों में से 3,66,321 लोगों को अब तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सोमवार को 4,269 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में रिकवरी रेट अब बढ़कर 87.75 प्रतिशत हो गया है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में अभी भी 45,024 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सूबे में अबतक 6,092 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को 1,49,272 नमूनों की जांच की गयी। राज्य में अब तक एक करोड़ आठ लाख 88 हजार 520 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com