अशाेेेक यादव, लखनऊ।
यूपी में कुछ जिलों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
प्रदेश के सात जिले ऐसे हैं जहां मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा है।
आगरा में तो यह तीन सौ पार कर चुकी है। सबसे खराब स्थिति यहीं की है।
इसके बाद कानपुर नगर और लखनऊ का नंबर है। यहां मरीजों की संख्या क्रमश: 197 और 196 है।
कोरोना वायरस काे लेकर यूपी के जो जिले रेड जोन में है वो – आगरा, लखनऊ, कानपुर नगर, सहारनपुर, नोएडा, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और मेरठ हैं।
कोरोना वायरस की वजह से अब तक 31 मौतें हो चुकी हैं।
इनमें सबसे ज्यादा मौतें आगरा में 10 हुई हैं। मुरादाबाद में छह मौतें हुई हैं।
इसके बाद मेरठ में पांच मौतें हुई हैं।
कानपुर में तीन मौतें हुई हैं।
लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और श्रावस्ती में एक-एक मौत हुई है।
बीते 24 घंटों में आगरा में 12 लखनऊ में दो, नोएडा में 16, कानपुर में 27, पीलीभीत में एक, मुरादाबाद में तीन, मेरठ में तीन,बरेली में एक, बुलंदशहर में 12, हापुड़ में एक, फिरोजाबाद में 17, प्रतापगढ़ में एक, बिजनौर में एक, बदायूं में दो,रामपुर में एक, अलीगढ़ में 10, जालौन में एक झांसी में एक और एक गोरखपुर के साथ 113 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।