अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों में लगी भीषण आग के मद्देनजर प्रांत के गवर्नर ने कई काउंटी में आपातकाल लागू करने की घोषणा की है। गवर्नर के कार्यालय ने जानकारी देते हुए कहा, “गवर्नर गेविन न्यूसम ने आग पर काबू पाने के उद्देश्य से आज फ्रेस्नो, मदेरा और मारीपोसा समेत अन्य कई काउंटी में आपातकाल लागू करने की घोषणा की है।”
कैलिफोर्निया के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के मुताबिक जंगलों में लगी आग 45,500 से अधिक एकड़ में फैल चुकी है।
आग के कारण हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। आग बुझाने के काम में करीब 14,800 दमकलकर्मी जुटे हुए हैं। अब तक 10,500 से अधिक लाेगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है।
कैलिफोर्निया में 15 अगस्त के बाद से अब तक आग लगने की 900 से अधिक घटनाएं सामने आई हैं, जिसके कारण 16 लाख एकड़ से अधिक के जंगल जलकर खाक हो गए हैं। अब तक आठ लोगों की माैत हो चुकी है जबकि करीब 3300 मकान एवं अन्य ढांचे जलकर खाक हो गए हैं।