अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। जिसके चलते लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और लोग संक्रमित होने पर आत्महत्या करने लगे है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। कन्नौज जिले में बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत के छोटे भाई संजय राजपूत ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा के दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर जान दे दी है। संजय राजपूत के कोरोना पाॅजिटिव होने पर होम आइसोलेशन में रखा गया था। लेकिन शुक्रवार को सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था।
बताया जा रहा है कि वे कोरोना संक्रमित होने जाने की वजह से इस कदर डरे हुए थे कि उन्होंने आत्महत्या करने का खौफनाक कदम उठाया। 45 वर्षीय संजय राजपूत की कोरोना रिपोर्ट 28 अगस्त को पॉजिटिव आई थी।
वह कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वे छिबरामऊ स्थित घर में ही आईसोलेट थे।
परिवार के दूसरे सदस्य व पत्नी भी संक्रमित है।
शुक्रवार को तबियत बिगड़ने की शिकायत पर उन्हें विधायक ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था।
संजय राजपूत को दूसरी मंजिल पर प्राइवेट वार्ड में रखा गया था।
लेकिन दोपहर करीब ढाई-तीन बजे वे कमरे की खिड़की से नीचे गिर गए।
उनके सिर में गहरी चोट आई जिससे मौके पर काफी खून बह गया।
हालांकि उनके गिरने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
वहीं मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का कहना है कि पैर फिसलने की वजह से खिड़की से गिरने पर मौत हुई है।
वहीं पुलिस आत्महत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही कई समर्थकों के साथ विधायक कैलाश पहुंच गए।
मेडिकल कॉलेज में कई भाजपा नेताओं की भीड़ लग गई है।
विधायक कैलाश राजपूत ने कहा कि भाई का पैर फिसल गया।
जिससे खिड़की से गिरकर मौत हो गई।
वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि पैर फिसलने से विधायक के भाई की गिरकर मौत होना बताया जा रहा है।
पुलिस हादसा व आत्महत्या दोनों बिंदु पर जांच कर रही है।