मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपनी आने वाली फिल्म “ब्रह्मास्त्र” का गाना केसरिया का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अयान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म “ब्रह्मास्त्र” बनाई है। इस फिल्म के निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के गाने केसरिया का टीजर शेयर किया है जिसको देख कर फैंस के लिए बेसब्री काफी बढ़ गई है।
अयान ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन भी लिखा- ”रणबीर और आलिया के लिए, साथ ही उस पवित्र रिश्ते के लिए जिसकी शुरुआत दोनों जल्द ही करने जा रहे हैं। रणबीर और आलिया, इस दुनिया में मेरे करीबी और प्यारे लोगों में से एक, मेरे जीवन में इन दोनों ने बहुत अच्छे अनुभव दिए हैं, उन्होंने हमारी इस फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह से न्योछावर कर दिया।
हम उनकी बॉन्ड की एक छोटी सी झलक आप लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं, ये हमारे गाने केसरिया की एक झलक है, ये जश्न के लिए है, ये रणबीर-आलिया के लिए है, ये हम सबके लिए है ‘।