राहुल यादव, लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रदेश के 12 मंडलों के मुख्य अभियंताओं व अधीक्षण अभियंताओं व अधिशासी अभियंताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ता करते हुए लाक डाउन के दौरान शुरू किए गए कार्यों का फीडबैक लिया ।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कार्य तीव्र गति से कराए जाएं ।
मजदूर हितों को सर्वोपरि रखते हुए हमें हर हाल में उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है ।
बाहर से आने वाले मजदूरों को कार्य देने के लिए भी ठोस व प्रभावी कार्य योजना बनाएं।
सड़को की पटरियों के किनारे कच्चे कार्य व अन्य कार्यों को मनरेगा तहत कराए जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।
लोक निर्माण विभाग के सचिव समीर वर्मा ने बताया कि मनरेगा में कुछ ऐसा प्रावधान किये जाने की बात चल रही है कि खंड विकास अधिकारी के यहां से जो अभिलेखीय कार्य संपन्न होते रहे है ,वह संबंधित विभाग ही कराएं।
कुछ मशीनों का भी इसमें प्रयोग किए जाने की बात चल रही है, इसलिए मनरेगा के तहत काफी कार्य लोनिवि द्वारा कराए जा सकते हैं।
उप मुख्यमंत्री ने इस संबंध में ठोस व प्रभावी रणनीति बनाने के भी निर्देश दिए।
साइटों पर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाये।
मजदूरों का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में जरूर कराया जाए।
ग्रामीण कामगारों व श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- केशव प्रसाद मौर्य
श्रमिक, ठेकेदार व विभागीय अधिकारी आपस मे तारतम्य बनाकर कार्य करें ।
कांट्रैक्टर की कोई व्यावहारिक समस्या हो, तो उसको सुनकर उसका भी समाधान सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा की मटेरियल लाने वाले वाहनों पर रोक हटा दी गई है।
अगर कहीं पर कोई रोकता है ,तो स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान करें।
निर्माण सामग्री के परिवहन को नहीं रोका जाएगा ।
उन्होने निर्देश दिये कि जो निविदाएं लंबित हैं, उनका तत्काल निस्तारण किया जाए ।
उन्होंने कहा कि विभाग के जो अधिकारी व इंजीनियर कोविड-19 वैश्विक महामारी में ड्यूटी पर लगाए गए हैं और उनकी वजह से यदि काम प्रभावित हो रहा है, तो सम्बन्धित जिलाधिकारी से संपर्क करके उन्हें ड्यूटी से मुक्त कराने का तथा उनकी जगह पर अन्य कर्मचारियों को लगाने का अनुरोध कर लिया जाए।
उन्होने निर्देश दिए कि विशेष मरम्मत के कार्य जल्दी से जल्दी प्रारंभ करा दिए जाएं।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के कार्यों व स्ट्रक्चर कार्यों को बारिश से पहले हर हाल में पूरा कराया जाए ।
कार्यों के मानकों में कोई लापरवाही हुई संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को किसी भी दशा में माफ नहीं किया जाएगा।
कहा कि पुलों व पुलियों व पीपे के पुलो का निर्माण पूरा कराया जाए।
विभिन्न जिलों के इंजीनियरों की समस्याओं के निराकरण के भी निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर सचिव लोक निर्माण विभाग रंजन कुमार व समीर वर्मा विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग राजीव रतन सिंह प्रमुख अभियंता एस के श्रीवास्तव प्रमुख अभियंता राजपाल सिंह, विशेष कार्याधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।