राहुल यादव, लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को लखनऊ शहर में शहीद पथ से लखनऊ एयरपोर्ट को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग के एलाइनमेन्ट में निर्माणाधीन एलीवेटेड फ्लाई ओवर का सघन निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस कार्य को पूर्ण करने की लक्षित तिथि मार्च 2021 है, लेकिन मौर्य ने इसे दिसम्बर 2020 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिये। 725.19 मी0 लम्बे इस फ्लाई ओवर का निर्माण रू0 134.70 करोड़ की लागत से उ0प्र0 सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है। इस फ्लाई ओवर की चैड़ाई 17.200 मी0 है।उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस फ्लाई ओवर के निर्माण से एयरपोर्ट जाने वाले लोग सुगमता से और शीघ्र पहुंच सकेंगे। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस फ्लाई ओवर के निर्माण में कहीं भी किसी प्रकार की दिक्कत आये तो तत्काल अवगत कराया जाय, शीघ्र समाधान कराया जायेगा।
मौर्य ने एस0जी0पी0जी0आई0 में निर्माणाधीन इमरजेन्सी मेडिसिन क्लिनिकल एण्ड वार्ड एरिया एण्ड अपलिफ्टिंग आॅफ किडनी ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर का भी निरीक्षण किया। इसका निर्माण उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है। इस परियोजना का निर्माण रू0 32,598.74 लाख की लागत से कराया जा रहा है। इसके पूर्ण करने की टाइम लाइन सितम्बर 2021 निर्धारित की गयी है। इस परियोजना में भूतल पर कैफेटेरिया व पार्किंग, मेडिकल स्टोर, फार्मेसी आदि का निर्माण किये जाने, प्रथम तल पर इमरजेन्सी मेडिसिन विभाग (आपरेशन थियेटर, कैथ लैब, पोस्ट आॅपरेटिव वार्ड, आई0सी0यू0, ओ0पी0डी0 इमरजेन्सी ट्राइयेस, टी0एस0एस0यू0, आब्जर्वेशन वार्ड, रेडियोलाॅजी ब्लाक), द्वितीय व तृतीय तल पर किडनी ट्रान्सप्लान्ट सेन्टर व चतुर्थ तल पर इमरजेन्सी मेडिसिन विभाग (प्राइवेट वार्ड, डायलिसिस वार्ड, जनरल वार्ड की सुविधा) बनाए जाने का प्राविधान किया गया है।उपमुख्यमंत्री ने इन सभी परियोजनाओं पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये और कहा कि कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप तथा गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। उन्होने वहां पर कार्यरत मजदूरों के बारे मंे जानकारी हासिल करते हुए कहा कि मजदूरों से उनके खानपान, शौचालय व सुरक्षा मानकों का भी जायजा लिया। निरीक्षण में पाया गया कि मजदूर मास्क लगाये हुये थे तथा सेनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था की गयी है। उन्होने कहा कि मैनपाॅवर का भरपूर उपयोग किया जाय और परियोजनाओं से जुड़ें अधिकारी लगातार निरीक्षण करते रहें।इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग आर0आर0 सिंह, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम यू0के0 गहलोत, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 सेतु निगम अरविन्द श्रीवास्तव, प्रमुख अभियन्ता एस0के0 श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियन्ता जे0के0 बांगा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।