कोरोना महामारी के बीच मनोरंजन जगत में भी काम शुरू हो चुका है। यही वजह है कि पिछले काफी समय से रुकी हुई फिल्मों को अब रिलीज किया जा रहा है। हालांकि इसी बीच कुछ ऐसी जानकारी भी सामने आई है, जिसके बाद ये बात तो तय है कि दर्शकों का सितंबर का महीना काफी मजेदार और रोमांच भरा जाने वाला है।
दरअसल अभी एरफ जहां बिग बॉस के अगले सीजन को लेकर जानकारी सामने आई थी, वहीं अब छोटे पर्दे के सबसे चर्चित क्विज शो कॉन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन भी लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसके साथ ही महानायक अमिताभ बच्चन और शो के पहले कंटेस्टेंट की झलक सामने आ गई है।
दरअसल रविवार को कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो के पहले एपिसोड के पहले कंटेस्टेंट के साथ नजर आ रहे हैं। प्रोमो में दिख रहा है कि ये शो बदस्तूर शुरू हो चुका है। अमिताभ बच्चन के साथ जो शख्स हॉटसीट पर बैठा हुआ है, उससे बिग बी कहते हैं कि वो पहले सवाल का जवाब देकर 1 हजार रुपए जीत गए हैं और ये कंटेस्टेंट बेहद खुश हो जाता है।
हालांकि जब कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि आप इतने खुश कैसे हो गए? इस पर ये शख्स जवाब देते है कि उसे बिजनेस में बड़ा लॉस हुआ था और सबकुछ खत्म हो गया था और अब वो एक हजार से शुरुआत करते हुए बहुत आगे तक जाना चाहता है… इतना सुनते ही अमिताभ इस सीजन की टैगलाइन बोलते हुए दिखाई देते हैं।
दरअसल केबीसी 12 की टैगलाइन कुछ इस तरह से है- ‘सेटबैक का जवाब कमबैक से दो।’ जबकि सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ये प्रोमो शेयर करते हुए बताया गया है कि ‘जो भी हो, सेटबैक का जवाब कमबैक से ही दो। केबीसी 12 शुरू हो रहा है जल्द ही सिर्फ सोनी टीवी पर।’ आपको बता दें कि केबीसी 12 का यह प्रोमो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और लोग अब बस केबीसी के रिलीज होने का ही इंतजार कर रहे हैं।