अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत वर्ष 2024-25 के केन्द्रीय बजट से देश की जनता अत्यन्त निराश हुई है, जनता को उम्मीद थी कि चुनाव पूर्व प्रस्तुत बजट में मंहगाई कम करने, आयकर स्लैव में छूट बढ़ाने, किसानों को राहत प्रदान करने गैस-पेट्रोल की कीमतों को कम करने का अवश्य प्रयास किया जायेगा, परंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार को देश के बेरोजगार नौजवान, किसान, गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की कोई चिन्ता नहीं है। भाजपा जनता को केवल दिवा-स्वप्न दिखाती है। केवल उसकी आस्था-भावना को वोट में परिवर्तित करने का प्रयास करती है। केन्द्र में भाजपा के आने के बाद गरीब जनता की ट्रेन सुविधा धीरे-धीरे खत्म हो रही है। ध्वस्त ट्रेन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के वजाय 40,000 रेल डिब्बों को वंदे भारत कोच में बदलने का कार्य कर रही है। ताकि उससे अधिक धन वसूली कर सके। मोबाईल फोन पर 5 प्रतिशत आयत शुल्क कम करने का डंका पीटा जा रहा है परन्तु अधिसूचना में इसका कोई जिक्र नहीं है कि यह किस तारीख से लागू होगा। 300 यूनिट फ्री बिजली हर महीने देने का खूब ऐलान किया जा रहा है। है परन्तु यह नहीं बताया जा रहा है कि यह लाभ उन्हें मिलेगा जो रूफ टाप सोलर सिस्टम लगायेगें। कृषि क्षेत्र की वृद्धि के लिए कहा गया है कि फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में निजी निवेश और सार्वजनिक निवेश को बढ़ाया जायेगा इसका मतलब है कि किसान की खून-पसीने की कमाई फसल का वास्तविक लाभ बड़े व्यापारियों को मिले। माननीया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने जैसा कहा कि मुश्किल आर्थिक परिस्थितियों के इस दौर में सरकार से राहत की उम्मीद जनता न करें ठीक वैसा ही किया भी। उनके इस बयान से लगता है कि भाजपा सरकार में देश की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी है।
केन्द्रीय बजट से जनता अत्यन्त निराश, भाजपा को देश के बेरोजगार नौजवान, किसान, गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की कोई चिन्ता नहीं है : राम गोविंद चौधरी
Loading...