आम आदमी पार्टी (आप) रामलीला मैदान में 16 फरवरी को होने जा रहे अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह को मेगा शो बनाने की तैयारी में है।
इसी के तहत शनिवार को मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर बैठने की व्यवस्था क्या होगी?
किन लोगों को दिल्ली की नई सरकार के शपथग्रहण में आने का न्योता दिया गया है। सिसोदिया ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में वही लोग शामिल होंगे जिन्होंने पिछले पांच सालों में दिल्ली को बनाने का काम किया है और आगे भी अपना योगदान देंगे।
दिल्ली को बुलावा भेजने के साथ पार्टी को उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी पूरा रामलीला मैदान भर जाएगा। करीब एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा पार्टी कर रही है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने भीड़ प्रबंधन की तैयारी शुरू कर दी है। इस काम में आप के कार्यकर्ता भी साथ-साथ लगे हैं।
सिसोदिया ने बताया किन-किन लोगों को दिया गया है न्योता-
- सरकारी स्कूलों के शिक्षक, प्रधानाध्यपक, चपरासी आदि को बुलाया।
- ओलंपियाड में मेडल पाने वाले छात्र, भीम योजना के तहत लाभ पाने वाले छात्र व अन्य छात्र।
- मोहल्ला क्लिनिकों व सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर।
- बाइक एंबुलेंस चलाने वाले चालक।
- मेट्रो के ड्राइवर।
- सिग्नेचर ब्रिज के आर्किटेक्ट।
- डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले।
- सफाई कर्मचारी।
- दमकल विभाग के कर्मी और आग बुझाने के दौरान अपनी जान गंवाने वाले जांबाजों के परिजन।
- दिल्ली के फरिश्ते, जो किसी न किसी रूप में किसी अन्य की मदद करते हैं।
- बस मार्शल।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।
- दिल्ली के किसान।
क्या हैं तैयारियां