ब्रेकिंग:

केंद्र सरकार ने दी गुजरात को नई सौगात, जामनगर में बनेगा पारंपरिक दवाओं का वैश्विक केंद्र

नई दिल्ली। केंद्र सरकार गुजरात को एक नई सौगात देने जा रही है। दरअसल ग्लोबल मैप पर गुजरात को चमकाने के लिए सरकार योजना बना रही है। राज्य के जामनगर में पारंपरिक दवाओं पर WHO का वैश्विक केंद्र बनेगा। इसके लिए भारत के आयुष विभाग और WHO के बीच 25 मार्च को जिनेवा में समझौते पर दस्तखत किए गए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार के बीच ये समझौता हुआ है। इसका विधिवत उद्घाटन 21 अप्रैल को होगा। भारत इस केंद्र के लिए 25 करोड़ डॉलर खर्च करेगी। पीएम मोदी ने WHO और भारत सरकार के बीच हुए होस्ट कंट्री एग्रीमेंट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है गुजरात में बन रह WHO का नया वैश्विक केंद्र दुनिया को बेहतर और किफायती चुकित्सा समाधान मुहैया कराने में मददगार होगा।

 

Loading...

Check Also

कांग्रेस को हल्के में मत लेना, हाथ की करामात से बदलेंगे बीजेपी के हालात : राहुल गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : “पहले नरेंद्र मोदी 400 पार की बात कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com