ब्रेकिंग:

केंद्र सरकार “कोविड-19” महामारी को लेकर अंधेरे में तीर मार रही: कांग्रेस

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस “कोविड-19” संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार इस महामारी को लेकर या तो अंधेरे में तीर मार रही है या हकीकत छिपा रही है, इसीलिए उसके प्रवक्ता विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की नीति साफ नहीं है और उसकी टास्क फोर्स के सदस्यों के बीच समन्वय का अभाव नजर आता है।

उन्होंने कहा इस महामारी को कब तक नियंत्रित किया जा सकता है या इसका चरम कब होगा, इस बारे में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गठित प्रधानमंत्री टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल, डॉ. रणदीप गुलेरिया और लव अग्रवाल के बयानों में एकरूपता नहीं है।

अजय माकन ने कहा कि कोरोना टास्क फोर्स के प्रवक्ताओं के बयान अलग-अलग और विरोधाभासी हैं जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। इन बयानों से साफ होता है कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार की स्पष्ट नीति नहीं है।

इसीलिए डॉ. पॉल कहते हैं कि 16 मई कोरोना संक्रमण का चरम होगा, एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया जून या जुलाई में इसका चरम आना बताते हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कहते हैं कि इसका कोई चरम ही नहीं होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कहा था कि सिर्फ 21 दिन दीजिए, कोरोना वायरस से लड़ाई को जीत लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले 60 हजार के पार हो चुके हैं तथा यह संख्या लगातार बढ़ रही है और किसी को पता नहीं है कि कब तक इस महामारी से निजात मिल सकेगी।

पीएम मोदी ने पहला लॉकडाउन शुरू करते हुए देश की जनता से महामारी पर नियंत्रण के लिए 21 दिन का समय मांगा था।

यह अवधि खत्म होने पर उन्होंने खुद देश के सामने आकर तीन मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया और तीसरी बार लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया तो वह सामने नहीं आए और सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर तीसरा लॉकडाउन लागू कर दिया।

अजय माकन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े उत्साह के साथ इस महामारी से लड़ने के लिए 24 मार्च को देश की जनता का आह्वान किया था और पूरे देश ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री के आह्वान को स्वीकार कर इस लड़ाई में भागीदारी निभाई।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पहले लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा था कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था और यह लडाई 21 दिन में जीत लेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि केंद्र सरकार इसको लेकर पारदर्शिता नहीं अपना रही है। सारी शक्तियां उसने अपने पास रखी हैं।

मुल्क के किस इलाके को किस जोन में रखना है, इसका निर्धारण खुद केंद्र सरकार कर रही है जबकि जमीनी स्तर पर काम करने वाली राज्य सरकार को कोई अधिकार नहीं दिया गया है, इसलिए कोरोना की लड़ाई लगातार कठिन होती जा रही है।

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com