ब्रेकिंग:

केंद्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल का प्रथम वर्ष “बड़े और कड़े” फैसलों के नाम से जाना जाएगा – केशव प्रसाद मौर्य

 

राहुल यादव, लखनऊः  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष का कार्यकाल सदैव कड़े और बड़े फैसलों के नाम से जाना जाएगा। आगामी  द्वितीय वर्ष , मोदी के नेतृत्व में कोरोना संकट काल की चुनौतियों को अवसर में बदलने के रूप में जाना जाएगा। इस संकटकाल में मोदी के कड़े फैसलों से विश्व के अन्य देशों से भारत की स्थिति अच्छी है । केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरा होने के अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यह एक साल अनेक ऐतिहासिक फैसलों एवं उपलब्धियों से परिपूर्ण  रहा है ,जिसमें धारा 370 व 35- ए का समाप्त किया जाना, नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना, तीन तलाक कानून के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को संरक्षण प्रदान करना है, आदि हैं।
  केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  सहित मंत्रिपरिषद  के सभी सदस्यों को उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा अनुच्छेद 370 धारा, 35-ए      न तो देश की अखंडता के हित में था ,और न ही जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित मे। कई दशकों पुरानी इस समस्या को मोदी सरकार ने जड़ से समाप्त कर दिया। इस निर्णय से श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक निशान- एक विधान- एक प्रधान का संकल्प पूरा हुआ । 
 केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी जी  के नेतृत्व मे हम आगे बढ़ रहे हैं, , प्रगति पथ पर अग्रसर होते रहेंगे और विजयी होंगे ।कहा कि मोदी सरकार ने कई अहम मसलों पर शांतिपूर्ण समाधान निकाल कर देश की एकता व अखंडता को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि  स्पष्ट नीति अपनाकर व सटीक निर्णय लेकर प्रधानमंत्री ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत हर समस्या से भी मजबूती के साथ लड़ने और निपटने में सक्षम है। एक प्रधान सेवक के रूप में देशवासियों के हौसले को बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री ने अद्भुत तरीके से किया है। एक वर्ष में मोदी जी ने जनहित व लोकहित  के उन फैसलों को अमलीजामा पहनाया है ,जो देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने वाले ,सामाजिक व आर्थिक न्याय दिलाने के साथ-साथ हमारी वैचारिक प्रतिबद्धता को पूर्णता प्रदान करने वाले हैं ।मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल में ऐसे फैसले लिए हैं, जिनका इंतजार भारत दशकों से कर रहा था। देश को सुरक्षित करने के लिए ,सभी को सम्मान देने के लिए, देश की एकता व अखंडता को मजबूत  करने के अनेक निर्णय  लिये गये हैं।  गरीब कल्याण व सुशासन को समर्पित मोदी सरकार को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सबका साथ -सबका विकास -सबका विश्वास को चरितार्थ करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  सरकार ने अनेक फैसलों के साथ सफलताओ से भरा एक वर्ष पूरा किया है । उन्होंने कहा कि यू ०एन० और डब्ल्यू०एच०ओ समेत कई अंतरराष्ट्रीय संगठनो  ने मोदी सरकार की नीतियों  की प्रशंसा की है।  सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत से देश को दुनिया का सिरमौर बनाने की मंशा का रास्ता गांवों से होकर गुजरेगा ।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com