नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल को लेकर बड़ा फैसला किया है। लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल, और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है।
पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 8 रुपए कम की गई है यानि पेट्रोल की कीमत 9.50 रुपए कम होगी तो वहीं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 6 रुपए कम हुई है। डीजल की कीमत 7 रुपए कम होगी।
पेट्रोल और डीजल के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गैस सिलेंडर को लेकर भी एलान किया कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी दी जाएगी।