अशाेक यादव, लखनऊ। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, राम विलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।
दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 74 वर्षीय राम विलास पासवान की कुछ दिनों पहले ही दिल की सर्जरी भी हुई थी।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन की सूचना उनके बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पापा..अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।” चिराग पासवान ने ट्वीट कर पिता राम विलास पासवान के साथ बचपन की एक तस्वीर भी शेयर की।
बता दें कि पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती राम विलास पासवान का फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हालचाल लिया था।