अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में कृषि आजीविका अंतर्गत प्रदेश के 75 जनपद के 522 विकास खण्डों में 9950 कृषि आजीविका सखी का प्रशिक्षण उपरांत पदस्थ किया गया है और इनके द्वारा 8 लाख महिला किसान परिवारों को कृषि आजीविका संवर्धन गतिविधि पर कृषि एवं पशु पाठशाला का आयोजन ग्राम स्तर पर करते हुए सतत आजीविका पर अंगीकृत किया गया है।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन महिला किसान परिवारों को प्रेरणा पोषण वाटिका, गौ-आधारित खेती (कीट प्रबंधन, जैविक खाद नीमास्त्र, गोबर खाद, भू- नाडेप) इत्यादि गतिविधियाँ करायी जा रही है। साथ ही पशु पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन इत्यादि आजीविका गतिविधि करायी जा रही है । इस परियोजना अंतर्गत जनपद स्तर पर उपलब्ध कृषि आधारित उत्पादन का संग्रहण, कटाई, छटाई, सफाई एवं ग्रेडिंग किये जाने हेतु 4319 उत्पादक समूहों का गठन किया गया है, जिनमे से 2888 उत्पादक समूहों के बिजनेस प्लान एवं बैंक खाते खुल गए है ।