मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती और गणपत को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन जल्द ही में मुंबई में फिल्म गणपत के दूसरे स्पेल की शूटिंग को शुरू कर सकते हैं, जिसकी लगभग एक हफ्ते में पूरे होने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि मुंबई में फिल्म की शूटिंग करने के बाद टाइगर और कृति कुछ हफ्तों के शेड्यूल के लिए लद्दाख जा सकते हैं। हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने लद्दाख का दौरा किया था और कुछ महत्वपूर्ण दश्यों के लिए कई उपयुक्त जगहों को चिन्हित किया है। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।