लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने ‘लुका छिपी’, ‘अर्जुन पटियाला’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘पानीपत’ जैसी फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन किया हैं और वह जल्द फिल्म ‘मिमी’ में नजर आने वाली है।
फिलहाल वह मिमी की शूटिंग में बिजी है और रिपोर्ट के मुताबिक कृति 15 किलो वजन बढ़ाने वाली है। इसका मतलब अब वह 56 किलो की है और 15 किलो ओर बढ़ाने से वह 70 किलो से ज्यादा हो जायेंगी। कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उन्होंने हाल ही में एक तस्वरी शेयर की थी जिसमें वह कंधे पर बनाये टैटू की एक झलक दिखा रही है।
कृति सनोन ने बहुत ही खूबसूरत तस्वीर इंस्टग्राम पर शेयर की है वह लिखती हैं- ‘‘कुछ नया करने की शुरुआत.. #Inked 💞💁🏻♀️💜💟 इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कृति ने ‘K’ का टैटू बनाया है। K यानी कृति, उन्होंने अपने नाम का टैटू बनाया है।
कृति के टैटू के झलक ने उनके फैंस को दिवाना बना दिया है। लोग इस आधा शब्द देखकर हैरान हैं कि इसका मतलब क्या है क्योंकि यह आधा वी जैसा दिख रहा है। अब इस टैटू के बारे में तो वह खुद ही बता सकती है, की यह टैटू का मतलब क्या है।