राहुल यादव, लखनऊ । प्रयागराज मण्डल के प्रतिनिधि मंडल ने कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट काल में रेलवे को अपना सक्रिय योगदान देने वाले यात्री सहायकों ( कुलियों ) को लॉकडाउन में हुई आजीविका निर्वाह की समस्याओं को जाना।प्रयागराज मण्डल के जन संपर्क अधिकारी केशव त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार खरे , सहायक कार्मिक अधिकारी आशीष कुमार शुक्ला एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी ने उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में कार्यरत कुलियों से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर मुलाकात की एवं उनसे वर्तमान समय में चल रहे लॉकडाउन में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही यात्री सहायकों ( कुलियों ) को प्रयागराज मंडल रेल राहत कोष से राशन किट की मदद दिए जाने हेतु आश्वासन दिया ।
कुलियों को मिलेगी राशन किट
Loading...