ब्रेकिंग:

कुड़िया घाट से जल उत्सव माह का शुभारम्भ

राहुल यादव, लखनऊ : लोकभारती द्वारा सम्पूर्ण देश में “चैत्र प्रतिपदा 2 अप्रैल से बैसाख अक्षय कृष्ण तृतीया 3 मई” तक जल उत्सव माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ वर्ष प्रतिपदा को गोमती तट, कुड़िया घाट पर उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पवित्र सलिला गोमती पर कार्य करने वाले प्रमुख चार समाजसेवकों को (घर में स्वच्छता हेतु जैविक कचरा निस्तारण पात्र और पोषण वाटिका हेतु बीज थैली भेंट कर) सम्मानित किया गया जिनमें रिद्धि किशोर गौड़ (2005 से कुडिया घाट आरती), डाक्टर प्रवीन कुमार-संस्कार समिति (झूलेलाल घाट आरती), रंजीत सिंह-पूर्व सभासद (निरन्तर गोमती स्वक्षता), ऋतु जैन- प्राध्यापिका नेशनल कालेज (गोमती सेवा) मौजूद रहे।
इस अवसर पर गोमती बाबा महंत रामसेवक दास, आशुतोषअम्बर महाराज एवं नानकशाही मठ के पीठाधीश्वर धर्मेन्द्र दासजी सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। कार्यक्रम के दौरान आलोक लहरी ने एकल और नेशनल कालेज के छात्रों ने सामूहिक जल संरक्षण नाटक प्रस्तुत किया।
जल उत्सव समारोह में पर्यावरणविद कृष्णानन्द राय, चन्द्रभूषण तिवारी तथा जल उत्सव माह के संयोजक कैप्टन सुभाष ओझा, सह संयोजक नमामि गंगे के अजीत कुशवाहा, लोकभारती के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह, सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय, सह सचिव डाक्टर हृदयनारायन श्रीवास्तव, सम्पर्क प्रमुख श्रीकृष्ण चौधरी, सह सम्पर्क प्रमुख कमलेश गुप्ता, नगर संयोजिका शचि सिंह, वरिष्ठ पत्रकार कवि तिवारी, सुनील मिश्रा, लूआक्टा के प्रमुख मनोज पांडे, अंशु केडिया, हाइकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट संजय पांडे, रामानंद कटियार सहित लोकभारती के सभी प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पार्थ प्रतिम ने किया।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com