ब्रेकिंग:

किसान बिल के विरोध में मायावती ने किया ट्वीट, बोलीं- पहले किसानों की सुने मोदी सरकार

अशाेक यादव, लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी एग्रीकल्चर मार्केटिंग में सुधारों से संबंधित लोकसभा में दो विधेयकों को पारित करने के खिलाफ है। केंद्र सरकार ने किसान संबंधी बिलों को लोकसभा से पास करवा लिया है।

विपक्ष और कई साथी दल इसका विरोध कर रहे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी इस बिल का कड़ा विरोध जताया है।

बसपा सुप्रीमों ने अपने ट्वीट में लिखा ‘संसद में किसानों से जुड़े दो बिल, उनकी सभी शंकाओं को दूर किए बिना ही, कल पास कर दिये गये हैं। उससे बी.एस.पी. कतई भी सहमत नहीं है. पूरे देश का किसान क्या चाहता है? इस ओर केन्द्र सरकार जरूर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा।’ 

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने भी इन विधेयकों का विरोध जताते हुए कहा कि लोकसभा से विधेयक का पास होना किसान और सरकार के बीच की दूरी को दर्शाता है।अब इन बिलों से किसानों की समस्याएं बढ़ेगी, क्योंकि ये MSP और PDS के खिलाफ है।

संसद में किसानों से जुड़े दो बिल, उनकी सभी शंकाओं को दूर किये बिना ही, कल पास कर दिये गये हैं। उससे बी.एस.पी. कतई भी सहमत नहीं है। पूरे देश का किसान क्या चाहता है? इस ओर केन्द्र सरकार जरूर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com