कानपुर। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आज कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के आईआईटी कानपुर से लेकर नयागंज तक के मेट्रो सेक्शन का जायजा लिया। अपने दौरे में उन्होंने निर्माणाधीन प्रायरिटी कॉरिडोर (आईआईटी कानपुर से मोती झील) तक के निर्माण कार्य का विश्लेषण किया और कार्य की प्रगति को देखकर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। बता दें कि प्रायरिटी कॉरिडोर (आईआईटी कानपुर से मोती झील) पर अब तक 422 पाइल, और 21 पियर (पिलर) का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, साथ ही पियर कैप की कास्टिंग भी तेज़ी से कास्टिंग यार्ड में की जा रही है। कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी ने अपने इस कानपुर मेट्रो परियोजना के निरीक्षण के दौरान इंडियन कंक्रीट इंस्टिट्यूट (आईसीआई) द्वारा आयोजित एक सभा में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की. जहाँ उन्होंने कानपुर शहर को मेट्रो परियोजना की ज़रूरत और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। साथ ही कुमार केशव ने भूमिगत सेक्शन के अंतर्गत आने वाले मेट्रो स्टेशनों चुन्नी गंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा एवं फूल बाग मेट्रो स्टेशनों की प्लानिंग पर मेट्रो इंजीनियरो के साथ विचार विमर्श भी किया। भूमिगत सेक्शन के मेट्रो स्टेशनों के सम्बन्ध में ज़मीनी स्तर पर अवलोकन करते हुए कुमार केशव ने मेट्रो इंजिनियरों की टीम को प्लानिंग के चरण का काम तीव्र गति से करने और प्लानिंग के स्तर से ही शहर की संरचना यातायात और शहर वासियों कि सहूलियत को सर्वोपरि रखने के निर्देश दिए।
कानपुर मेट्रो – भूमिगत सेक्शन निर्माण पर काम शुरू
Loading...