राहुल यादव, लखनऊ – कानपुर।
यूपीएमआरसी ने कल्याणपुर तक के स्ट्रेच में पाइल्स, पाइल कैप्स और पियर के सभी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए हैं। अभी तक यूपीएमआरसी ने प्रयॉरिटी कॉरिडोर हेतु कुल 931 पाइल्स, 87 पाइल कैप्स और 69 पियर्स (पिलर्स) का निर्माण कार्य पूरा किया है।
गौरतलब हो कि लॉकडाउन और ‘जनता कर्फ़्यू‘ की घोषणा से ठीक पहले उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का प्राथमिकताकॉरिडोर (आई.आई.टी.कानपुर से मोतीझील) पर सिविल निर्माण कार्य पूरी तेजी से प्रगति पर था।कोविड-19 महामारी के वजह से लागू किए गए लॉकडाउन से कुछ समय के लिए यह कार्य अवश्य प्रभावित हुआ। किन्तु 15 मई से कॉर्पोरेशन इस कार्य को पूरी रणनीति के साथ योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ा रहा है।
मेट्रो की इस उपलब्धि पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘‘वर्तमान परिस्थितियों में लॉक डाउन से पूर्व के सिविल निर्माण कार्य की निर्बाध गति को हासिल कर पाना चुनौतीपूर्ण अवश्य है पर हर एक नए दिन के साथ हम उस लय और गति को हासिल करने की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं। इसका सारा श्रेय मेट्रो अभियंताओं की दूरदर्शिता, उनकी तैयारी,नियोजित तरीक़े से किए गए प्रयासों और निष्पादन की अच्छी समझ को जाता है।”