अशाेक यादव, लखनऊ।
कानपुर के घाटमपुर के साढ़ इलाके में आज एक अज्ञात युवक का जली अवस्था में क्षत विक्षत शव मिला।
पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
साढ़ इलाके के बारीगांव में आज किसान अपने खेतों पर जा रहे थे।
इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले महाविद्यालय के समीप ईंट भट्ठे पर कुछ कुत्ते तेजी से भौंक रहे थे।
शंका होने पर जब कुछ किसान करीब पहुंचे तो एक अज्ञात युवक का जला हुआ शव पड़ा देखा ।
शव से कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल खड़ी मिली जिसके नंबर के आधार पर अब पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है ।पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
शव देखकर प्रतीत होता है कि हत्या के बाद उसे यहां लाकर फेंका गया है।