राहुल यादव, लखनऊ / कानपुर। भर्ती कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में सेना की अग्निवीर रैली कानपुर के अरमरेना स्टेडियम में शुरू हुई। 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए यह रैली, 10 नवंबर 2022 तक जारी रहेगी। रैली के लिए सेना के अधिकारियों द्वारा नागरिक प्रशासन और कानपुर स्थित आयुध कारखानों के समन्वय में विस्तृत व्यवस्था की गई है।
गोंडा जिले की तहसीलों के लिए पहले दिन लगभग 4500 उत्साही अभ्यर्थी पहुंचे। सेना के अधिकारियों ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे सही दस्तावेजों के साथ तैयार होकर आएं और दलालों या ड्रग्स के बहकावे में न आएं, ऐसा न करने पर उन्हें रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।