ब्रेकिंग:

कानपुर: दो समुदायों की बीच हिंसक झड़प, जमकर चले पत्थर व बम, 6 लोग घायल, 15 आरोपी हिरासत में

अशाेक यादव, लखनऊ। थाना बेकनगंज क्षेत्र के यतीमखाना नयी सड़क पर अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल हो गया। लगभग एक हजार से भी ज्यादा लोग सड़क पर उतर आए। अतिक्रमण हटाने को लेकर अपरान्ह तीन बजे के करीब हुई हिंसा में दो पक्षों में पथराव, बमबाजी हुई।  कानपुर यह इलाका बेहद संवेदनशील कहा जाता है।

यह बवाल उस समय हुआ जब कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के कारण पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में लगा है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस हिंसक झड़प में करीब 6 लोग घायल बताये जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले करीब 15 लोगों हिरासत में लिया है।

मिलीजुली आबादी वाले इस क्षेत्र में पथराव से कई लोग चोटिल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल उर्सला भेजा गया। सड़कों पर लोग गुरिल्ला अंदाज में पथराव कर रहे हैं। पथराव के दौरान लोग बाजार में लोग मौजूद थे। इसीलिए भगदड़ जैसे हालात बन गए। पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। पथराव और लाठीचार्ज से कई लोग घायल भी हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए 12 थानों की पुलिस बुला ली गयी है।

सड़क पर सन्नाटा पसरा है। भारी संख्या में मौजूद पुलिस ने पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध लोगो पर कार्रवाई की जा रही है। इसी बिना पर कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

घटना शुरू होते ही स्थानीय व्यापारियों ने खुद ही बाजार बंद कर दिया है। इस घटना को लेकर कानपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है। कानपुर की करवट मे बसे कानपुर देहात के परौंख में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब सत्तर किमी. पर एक कार्यक्रम में मौजूद हैं।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com