जयपुर। राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस मर जाएगी लेकिन देश पर जुल्म बर्दाश्त नहीं करेगी। वह पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ यहां कांग्रेस पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट सर्किल पर आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग ले रहे थे।
केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में हालात बहुत खराब हैं। पूरे देश में जो हालात हैं उसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पांच राज्यों में चुनाव होने के बाद तुरंत इन्होंने दाम बढ़ा दिए। पहले इन्होंने गैस सिलेंडर पर 100-150 रुपये, पेट्रोल-डीजल पर सात-आठ रुपये कम किए, पांच महीने तक बेवकूफ बनाया और महंगाई-बेरोजगारी से ध्यान हटाकर पांच राज्यों के चुनाव जीत लिए।
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद तो लोगों की आंखों में शर्म होती है लेकिन भाजपा की आंख का पानी मर गया। महंगाई- बेरोजगारी से लोग आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उन्हें दिखाई नहीं देता। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं और उन्होंने गैस सिलेंडर पर भी 50 रुपये बढ़ा दिए। कांग्रेस मर जाएगी लेकिन देश पर जुल्म बर्दाश्त नहीं करेगी।
मंत्री ने कहा कि भाजपा झूठ-फरेब एवं धोखे की राजनीति करती है- यह पूरा देश जानता है। लोगों के पास खाने के लिए रोटी नहीं, रोजगार नहीं है। यही हालत रही तो मोटरसाइकिल, स्कूटर एवं कार सब बंद हो जाएगी। साथ ही कहा कि महंगाई के खिलाफ यह आंदोलन जयपुर की सड़कों से शुरू हुआ और इसके तहत आज आठ विधानसभा क्षेत्रों में धरन प्रदर्शन व प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन है यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।