ब्रेकिंग:

कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति की बैठक में सोनिया गांधी ने की कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन और सुधार की मांग के बीच कार्य समिति की बैठक सोमवार को शुरू हुई जिसमें सोनिया गांधी ने कहा कि नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए। पार्टी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने सोनिया का ये संदेश पढ़ा।

सोनिया ने पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसका विरोध किया। मनमोहन सिंह और ए के अंटोनी ने पार्टी में सुधार और नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर पिछले दिनों लिखे गए पत्र पर नाराजगी जाहिर की।

राहुल गांधी ने पत्र लिखे जाने की टाइमिग को लेकर सवाल उठाए और कहा कि जब सोनिया गांधी अस्पताल में थी तो ये पत्र क्यों लिखा गया।

हम आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी में उस वक्त एक नया सियासी तूफान आया जब 20 कांग्रेस नेताओं के लिखा एक पत्र सामने आया जिसमें फुल टाइम अध्यक्ष और कांग्रेस में सुधार लाने की मांग की गई थी।

रविवार को कांग्रेस के चार मुख्यमंत्रियों ने पत्र लिख कर गांधी परिवार पर भरोसा जताया था और परिवार से ही किसी व्यक्ति के अध्यक्ष बनने की मांग की थी।

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com