ब्रेकिंग:

कांग्रेस की रीढ़ है सेवादल, हर जगह भाजपा को बेनकाब करेगा सेवादल : अजय राय

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के कार्यक्रम में क्रम में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल का प्रादेशिक सम्मेलन मेरठ में संपन्न हुआ जिसमें पूरे प्रदेश से आए हजारों प्रशिक्षित सेवा दल स्वयंसेवक शामिल हुए और आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनी,जिसमें सेवा दल के द्वारा गांव-गांव ,घर-घर जनसंपर्क अभियान, भाजपा और आरएसएस के झूठ को बेनकाब करने के साथ शिविर श्रृंखला और कार्यशाला के माध्यम से नए सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया गया हैसम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सेवा दल के विस्तार और महत्व प्रकाश डालते हुए कहा की सेवादल के स्वयंसेवक तमाम परिस्थितियों से जुड़ते हुए राष्ट्रीय स्वयं संघ की विचारधारा को मुंहतोड़ जवाब देने जा रहे हैं, हम सेवादल को और नए कलेवर में ढालने के लिए प्रशिक्षण और जरूरी संसाधन सामग्री भैया कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में भारत के जो विचारधारा है वह संकट से गुजर रही है जिसकी वजह से मानव मानव में भेद किया जा रहा है, जिससे मानवी परंपराएं टूट हो रही हैं, ऐसे में देश को बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है, सेवादल के कार्यकर्ता अपनी भरपूर शक्ति से 2024 के चुनाव की तैयारी में अभी से जुड़ जाएं वक्त कम है, काम ज्यादा है और मार्ग भी कठिन है,लेकिन संघर्ष के दौर में सेवादल ने हमेशा अपनी महत्वपूर्ण अग्रणी भूमिका निभाई है इसका भूतपूर्व संकट से निजात दिलाने के लिए हम सब मिलकर अपने काम को अंजाम देकर 2024 में कांग्रेस की सरकार बनवाने का काम करेंगेसम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहा कि 2014 से ही हमारा देश बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के आकंठ मकड़ मकर जाल में डूब चुका है सिर्फ उद्योगपतियों को मदद करने के लिए आम आदमी की रीढ़ को कमजोर किया जा रहा है, देश की आर्थिक, विदेश नीति और यहां तक कि रक्षा नीति भी खोखली की जा रही है, हमें अपना देश और समाज बचाने के लिए सेवादल के संघर्ष के रास्ते पर चलकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगाकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई ने प्रशिक्षण शिविरों की श्रृंखला शुरू करने के साथ प्रत्येक जिले में कार्यशाला और तीन दिवसीय शिविर शुरू करने के कार्यक्रम को बताते हुए कहा कि हम कार्यशाला और शिविर के माध्यम से नए सदस्य सेवादल में जोड़ेंगे जो गांव-गांव जाकर भाजपा को बेनकाब करेंगेआज आयोजित प्रादेशिक सेवा दल सम्मेलन का संचालन उत्तर प्रदेश सेवादल के मुख्य संगठन डॉ प्रमोद कुमार पांडे ने किया , डॉ प्रमोद कुमार पांडे ने कहा की उत्तर प्रदेश में हम सेवादल विस्तार के साथ सदस्यों को बढ़ाने का काम करेंगें और 2024 के तैयारी में हम जुट गए हैं, सम्मेलन में आए हजारों प्रशिक्षित सेवा दल स्वयंसेवकों ने 2024 में तानाशाह भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लियाप्रादेशिक सम्मेलन के अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा, संगठन सचिव अनिल यादव, महासचिव विदित चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव, सचिव नसीम खान, अनिल देव त्यागी राजेश सिंह काली, सतीश बिंद,लक्ष्मी नारायण दीक्षित, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला , महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, सुशील तिवारी सोनू, प्रदीप राजा, बिलकिस चौधरी, इला शर्मा, हसीना खातून, शर्मानंद मिश्रा , सहित हजारों सेवादल सदस्य उपस्थित रहे ।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com