राहुल यादव, पूर्णिया। विधानसभा मुख्यालय कस्बा में एआईसीसी कोऑर्डिनेटर अंशू अवस्थी ने कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक आफाक आलम और महागठबंधन के साथी आरजेडी जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास और युवा आरजेडी के अध्यक्ष नवीन यादव के साथ चुनावी रणनीति बनाई और पत्रकार वार्ता की। विधानसभा मुख्यालय कस्बा में प्रेसवार्ता में अंशू अवस्थी ने कहा कि यह चुनाव बिहार के विकास का चुनाव है और नौजवानों के किसानों के भविष्य का चुनाव है।पिछले चुनाव में जनता ने बदलाव कर कांग्रेस महागठबंधन को जिताया लेकिन नीतीश कुमार ने जनता के जनादेश का अपमान किया इस बार उस गद्दारी का बदला लेने का चुनाव हैनौजवान बेरोजगार है पिछले 15 साल से नौकरी के नाम पर जदयू सरकार सिर्फ बेवकूफ बनाती रही। 2011 में बिहार SSC का विज्ञापन निकला 1.5 करोड़ छात्रों ने गाढ़ी कमाई से फार्म भरा लेकिन आज तक वह भर्ती पूरी नहीं हो पाई।
सिपाही भर्ती निकाली और फार्म शुल्क वसूल कर भर्ती निरस्त कर दी।
शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है.
सरकार की गलत नीतियों के चलते शिक्षा सत्र अति विलम्ब से चल रहा है।
बिहार का नौजवान 5 साल में स्नातक की डिग्री पा रहा है।
इन सब विफलताओं से छुटकारा पाने को महागठबंधन ही विकल्प है.
महागठबंधन की सरकार बनने पर 10 लाख नौकरी और किसानों का कर्ज माफ होगा।
जैसे कांग्रेस सरकार ने 72000 करोड़ माफ किया था और शहरी व ग्रामीण उपभोक्ता का बिजली बिल हाफ होगा ,खस्ताहाल विद्युत ब्यवस्था और बदहाल सड़कों व बाढ़ से निपटारा मिलेगा।आरजेडी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया प्रेसवार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी ने क्षेत्र का विकास और काम करने का वादा किया।