राहुल यादव, लखनऊ।
कोविड -19 के दृष्टिगत लॉकडाउन अवधि में रेल से विभिन्न प्रदेशों से लखनऊ पहुंच रहे प्रवासी श्रमिकों / व्यक्तियों को उनके गन्तव्यों तक पहुँचाये जाने हेतु बसों का आपातकालीन संचालन किया जा रहा है ।
आपातकालीन बसों से सुचारू संचालन हेतु लखनऊ क्षेत्र के विभिन्न डिपोज के संविदा चालकों एवं परिचालाकों के अतिरिक्त नियमित चालकों एवं परिचालकों तथा अन्य संवर्ग के कर्मचारियों को डिपो के अधिकारियों के बार – बार बुलाये जाने पर भी अपने डिपो में रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं।
जिसके कारण आपातकालीन बसों के संचालन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है ।
लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि समस्त संविदा चालकों एवं परिचालकों के अतिरिक्त अन्य संवर्ग के समस्त कर्मचारी तत्काल बिना किसी विलम्ब से अपने डिपो में रिपोर्ट करें अन्यथा संविदा चालकों एवं परिचालकों की संविदा समाप्त किये जाने तथा नियमित चालकों एवं परिचालकों के अतिरिक्त अन्य संवर्ग के कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाएगी।
जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व कर्मचारी का स्वयं होगा ।