ब्रेकिंग:

स्वास्थ्य मंत्री समेत 45 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव

लखनऊ, 21 मार्च। करीब 36 घण्टे की अफरा-तफरी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ के लिए राहत भरी खबर आई है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सहित उन 45 लोगों की कोरोना की प्राथमिक जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जो पिछले दिनों बाॅलीवुड सिंगर कनिका कपूर के सीधे संपर्क में आए थे। यह सभी लोग कनिका कपूर के साथ पार्टियों में शामिल हुए थे।

कनिका कपूर 14 मार्च को पूर्व बसपा सांसद अकबर अहमद डंपी के डालीगंज स्थित आवास पर एक पार्टी में शामिल हुई थीं। इसी पार्टी में भाजपा, कांग्रेस के कई नेताओं के साथ ही तमाम अधिकारी भी पहुंचे थे। 20 मार्च को कनिका कपूर की कोरोना जांच रिपोर्ट सामने के बाद हड़कंप मच गया।

कोरोना संक्रमित होते हुए भी कनिका कपूर कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं। कनिका के संपर्क में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री राज्य के कई नेताओं से मिले थे और कई अहम बैठकों में भी हिस्सा लिया था।

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और उनकी पत्नी ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। जयप्रताप सिंह 17 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में भी शामिल हुए थे। इसके बाद वह कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय के संचारी रोग नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण पर भी गए थे।

इसी बीच वह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक भी करते रहे। 17 मार्च को सरकार के तीन साल पूरे पर मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कैबिनेट व राज्यमंत्रियों की बैठक में भी स्वास्थ्य मंत्री ने हिस्सा लिया था

इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील समेत कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे

पार्टी में जहां राजस्थान की पूर्व मुख्यमंभी वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत सिंह परिवार संग शामिल हुए वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व उनकी पत्नी ने भी शिरकत की। सूची में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद परिवार के साथ शामिल होने का जिक्र है।

साथ ही दिल्ली के आदेश सेठ, रफत जमाल, आरती, उर्वशी, लखनऊ की नेहा, नैना भी शामिल रही। आदिल ने पुलिस को इनके मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराये हैं। इसके अलावा यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया), कुश भार्गव समेत राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की चर्चा रही।

चर्चा है कि होली की पार्टी में बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनंत मिश्र ‘अंटू’ भी शामिल हुए। अंटू का तो वीडियो भी वायरल हुआ है।

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा और एसीपी अभय मिश्र डालीबाग चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह शुक्रवार को जब डंपी के बंगले पर पहुंचे तो वहां आदिल मौजूद मिला। पुलिस ने उससे तीन मीटर की दूरी से बात की। पार्टी का पूरा ब्योरा लिया। फिर उनके रिश्तेदारों के बारे में बात की।

एडीसीपी ने आदिल व उसके यहां मौजूद नौकरों समेत आठों लोगों को बंगले के अंदर ही रहने को कहा। उन्हें सेल्फ आइसोलेट करने के बाद पुलिस ने चेतावनी भी दी कि बाहर न निकलें।

एक मेहमान आदिल के धर से बाहर जाते मिला तो उसे भी सामान सहित अंदर जाने को कहा। एसीपी ने कहा कि अब 14 दिन आइसोलेट रहना पड़ेगा। फिर डाक्टरों की अनुमति के बाद ही जाने को मिलेगा।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com