ब्रेकिंग:

करीब 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत, 1,742 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन चालू- गडकरी

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह तक भारत में कुल 10,60,707 इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत किए गए, जबकि देश में 1,742 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन चालू थे। यह जानकारी संसद को बुधवार को दी गई। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजमार्ग विकासकर्ता द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क किनारे की सुविधाओं (डब्ल्यूएसए) के हिस्से के रूप में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराए जाने हैं।

गडकरी ने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या, 19 मार्च को वाहन 4 के आंकड़ों के अनुसार, 10,60,707 है, और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के अनुसार 21 मार्च, 2022 तक देश में कुल 1,742 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन (पीसीएस) अभी चालू हैं।

साथ ही कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पहले ही विकास के लिए ऐसी 39 सुविधाएं दे चुका है। एक अलग प्रश्न के उत्तर में, गडकरी ने कहा कि 21 मार्च, 2022 तक देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 816 शुल्क टोल प्लाजा चालू हैं।

 

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com