नई दिल्ली। करीब 20 साल पहले एयर इंडिया के विमान IC- 814 को हाईजैक करने वाले आतंकियों में से एक आतंकी जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद की पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मार्च को बाइक सवार दो हमलावरों ने टारगेट किलिंग के तहत घर में घुसकर जहूर मिस्त्री को गोली मार दी।
रिपोर्टों के मुताबिक जहूर मिस्त्री आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था और कराची में एक व्यापारी के तौर पर पहचान छुपा कर रहता था। सीसीटीवी में दोनों हमलावरों की फुटेज कैद भी हुई लेकिन उनको पहचाना नहीं जा सका, क्योंकि दोनों ने मास्क लगा रखा था। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि दोनों हमलावरों ने पहले इलाके की रेकी की और इसके बाद हमले को अंजाम दिया। बताया जाता है कि इस हमले के बाद आईएसआई भी भौचक रह गई।
वहीं इस हत्या ने पूरे जैश के आतंकियों में हड़कंप मचा कर रख दिया है। खुफिया एजेंसी ISIS भी इस हत्याकांड से हैरान है। पाकिस्तानी मीडिया की माने तो इस मामले की कोई कवरेज नहीं हुई है। पाकिस्तान के एक जियो टीवी ने इस हत्या की रिपोर्टिंग तो आतंकी का नाम बदल दिया है।