संघ लोक सेवा आयोग ने (UPSC) ने कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेस परीक्षा (I) 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। सीडीएस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 17 नवंबर 2020 को शाम छह बजे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सेना में अफसर बनने का मौका तलाश रहे नौजवानों के लिए यह सुनहरा अवसर है।
इसके बाद 24 से 30 नवंबर तक अपने आवेदन वापस ले सकते हैं। आयोग के नोटिस में आवेदन वापस लेने की पूरा प्रक्रिया देखी जा सकती है।
UPSC CDS I Exam 2021 में रिक्तियों का विवरण :
- 100 रिक्तियां इंडियन मिलिट्री अकादमी, देहरादून – 152(डीई) का कोर्स जनवरी 2022 में पूरा होगा। इन रिक्तियों में 13 पद एनसीसी सी सर्टफिकेट (आर्मी विंग) वालों के लिए आरक्षित हैं।
- 26 पद इंडियन नवल अकादमी में भरे जाएंगे जिनके लिए इझिमाला -कोर्स जनवरी 2022 में पूरा होगा।
- 32 रिक्तियां एयरफोर्स अकेडमी, हैदराबाद के लिए हैँ जिनमें (प्री फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स जनवरी 2022 में पूरा होगा।
- 170 रिक्तियां ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास) के लिए हैँ जिनके लिए 115वां एसएससी (मेन) एनटी यूपीएससी कोर्स अप्रैल 2022 तक पूरा होगा।
- 70 रिक्तियां ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 29वां एसएससी महिला (एनटी) यूपीएससी कोर्स भी अप्रैल 2022 में पूरा होगा।
इन शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र:
अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहाट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, प्रयागराज (इलाहाबाद), रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम।
शैक्षिक योग्यता:
I.M.A. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या समकक्ष डिग्री।
इंडियन नवल अकादमी में आवेदन करने के लिए -किसी भी संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है।
वहीं एयरफोर्स एकेडमी में आवेदन करेन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान स्नातक डिग्री हो साथ 10+2 यानी 12वीं (PCM) मैथ्स से होना चाहिए।
आवेदन का डायरेक्ट लिंक- Apply for UPSC CDS I Exam 2020
भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन- UPSC CDS Examination (I), 2021 Notification