मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म विक्रम ने रिलीज के पहले कमाए 200 करोड़ की कमाई कर ली है। कमल हासन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म विक्रम के प्रमोशन में बिजी हैं। कमल कमल हासन की इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही 204 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म का टोटल बजट 150 करोड़ रुपए है।
इस लिहाज से फिल्म विक्रम ने रिलीज के पहले ही 54 करोड़ से ज्यादा का प्रॉफिट कमा लिया है। फिल्म विक्रम हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर जॉनर की फिल्म है। साउथ इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट और ट्रैकर रमेश बाला ने बताया कि विक्रम कमल हासन की सबसे ज्यादा प्री-रिलीज बिजनेस वाली फिल्म है। इस फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स के साथ ओटीटी राइट्स से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म विक्रम 03 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म हासन के अलावा विजय सेतुपति, शिवानी नारायण, फहाद फासिल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं इसमें सूर्या भी एक कैमियो में दिखाई देंगे। विक्रम को लोकेश कंगराज ने निर्देशित किया है। कमल हासन इस फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।