ब्रेकिंग:

कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सिंधिया समर्थक 6 विधायकों के इस्तीफे स्पीकर ने किए मंजूर, कांग्रेस का विधायकों को व्हिप

लखनऊ। मध्यप्रदेश के तेजी से सियासी घटनाक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने सिंधिया समर्थक उन 6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए है जो कमलनाथ सरकार में मंत्री थे।

इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की सिफारिश पर राज्यपाल ने इन सभी 6 मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया था। इससे पहले सिंधिया समर्थक इन विधायकों ने 10 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया था।
स्पीकर ने जिन विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किया है उसमें इमरती देवी, तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी, प्रदुम्नसिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत और महेंद्र सिंह सिसोदिया है।
उधर भाजपा ने केवल 6 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने पर विधानसभा अध्यक्ष पर सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा जब सभी 22 विधायकों ने इस्तीफा दिया था तो विधानसभा अध्यक्ष ने केवल 6 विधायकों के इस्तीफे क्यों स्वीकार किए। उन्होंने कहा कि ऐसा कर स्पीकर दोहरी नीति अपना रहे है।
कांग्रेस ने जारी किया व्हिप  
उधर कांग्रेस ने बदली हुई रणनीति के तहत अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दिया है। संसदीय कार्यमंत्री और मुख्य सचेतक डॉक्टर गोविंद सिंह ने विधायकों के लिए राज्यसभा चुनाव और बजट सत्र के लिए व्हिप जारी किया है। ऐसे में अगर विधायक व्हिप का उल्लंघन करते हैं तो उन पर व्हिप के उल्लंघन करने पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है।
Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com