ब्रेकिंग:

कमजोर वैश्विक बाजारों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 375 अंक टूटा, निफ्टी 100.15 अंक गिरा

मुंबई। कमजोर वैश्विक रुझानों और फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट हुई और सेंसेक्स 375 अंक लुढ़क गया। इसबीच घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी कोषों की निकासी लगातार जारी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 374.72 अंक गिरकर 52,471.98 पर था, जबकि निफ्टी 100.15 अंक गिरकर 15,674.25 पर आ गया। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और एचडीएफसी शुरुआती कारोबार में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एमएंडएम और बजाज फिनसर्व में बढ़त देखी गई। अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, हांगकांग और शंघाई के बाजार सत्र के मध्य सौदों में लाल निशान में थे। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। इससे पहले सेंसेक्स सोमवार को 1,456.74 अंक या 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,846.70 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 427.40 अंक या 2.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,774.40 पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत गिरकर 122.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 4,164.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com