अशाेक यादव, लखनऊ। सॉरी थाना क्षेत्र के उरदा नगरिया गांव में खेत की जुताई करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उधर सौ शैय्या अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम न कराने को लेकर परिजनों और पुलिस के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही।
क्षेत्र के गांव उरदा नगरिया निवासी 32 वर्षीय पंकज शाक्य ट्रैक्टर पर बैठकर सरसों काटने के लिए खेत पर जा रहे थे। पड़ोस के गांव का युवक ट्रैक्टर चला रहा था। गांव से बाहर निकलते ही खेत के पास एचटी लाइन की तार झूल रही थी। तार ट्रैक्टर के साइलेंसर से टकरा गई। जिससे ट्रैक्टर में करंट आ गया। चालक सीट पर बैठे होने के कारण करंट की चपेट में नहीं आया।
जबकि पंकज शाक्य चालक की सीट के पास पहिए के ऊपर बनी सीट पर बैठे होने के कारण करंट की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में परिजन नगला दिलू स्थित सौ शैय्या अस्पताल लेकर आए। वहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी है। हादसे के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से रोड जाम कर दिया और सड़क पर ही बैठ कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उधर पुलिस शव के पोस्टमार्टम को भेजने के लिए कार्रवाई कर रही थी, लेकिन परिजनों ने इसका विरोध कर दिया है। इसको लेकर काफी देर तक नोकझोंक होती रही।