अशाेक यादव, लखनऊ। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र हॉस्टल खाली कराए जाने के विरोध में आर-पार लड़ाई के मूड में आ गए हैं। शनिवार को छात्रों ने कुलपति आवास पर घंटों प्रदर्शन किया।
कुलपति बाहर नहीं निकले तो देर शाम कंपकपाने वाली सर्दी के बीच छात्र शर्ट उतारकर अर्धनग्न प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद से हड़कंप मच गया है। छात्रों को समझाने की शिक्षकों चार बार कोशिश की पर वे नाकाम रहे। छात्र कुलपति से मुलाकात पर अड़े हैं। उधर कुलपति घर के अंदर बंद रहे।
मामला विश्वविद्यालय के पांच हॉस्टल खाली कराए जाने का है। विश्वविद्यालय प्रशासन हॉस्टल खाली कराने को लेकर तुला हुआ है। छात्र हॉस्टल खाली करना नहीं चाहते। इसको लेकर छात्र मौखिक परीक्षा और आगामी दो जनवरी से शुरू होने वाली ऑफलाइन क्लास का हवाला दे रहे हैं।
इस मुद्दे को लेकर विश्वविद्यालय और छात्रों के बीच पिछले 10 दिन से गतिरोध बना हुआ है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक और नोटिस जारी कर दी। जिसमें हॉस्टल पर काबिज छात्रों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
सूत्रों की माने तो इन छात्रों को निलंबित किया जा सकता है। इसकी भनक लगने के बाद छात्र उग्र हो गए हैं। शनिवार को सुबह से छात्र एकजुट होने लगे। छात्रों ने सबसे पहले विवेकानंद छात्रावास में मीटिंग की।
यहां पर कबीर, एनसी और बुद्धा हॉस्टल के भी छात्र पहुंचे। इसके बाद से छात्र जुलूस की शक्ल में सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचें। यहां पर जमकर नारेबाजी हुई। प्रशासनिक भवन पर कोई शिक्षक या अधिकारी छात्रों से मिलने नहीं पहुंचा।
प्रशासनिक भवन पर उपेक्षा से छात्रों का गुस्सा भड़क गया। छात्रों ने कुलपति आवास पर प्रदर्शन का फैसला किया। दोपहर एक बजे छात्रों का हुजूम कुलपति आवास पहुंच गया। बताया जाता है कुलपति आवास में मौजूद रहे। इसकी भनक लगते ही चीफ प्रॉक्टर, डीएसडब्लू और दूसरे शिक्षक कुलपति आवास पहुंचे। छात्र कुलपति आवास के गेट पर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन देर शाम तक जारी रहा।
चीफ प्रॉक्टर की अगुवाई में करीब चार दौर की वार्ता छात्रों से हुई। इस दौरान छात्र सिर्फ कुलपति से मुलाकात की मांग पर अड़े रहे। उधर चीफ प्रॉक्टर ने तीन सदस्यीय समिति बनाकर आवंटन करने का प्रस्ताव दिया। छात्रों को आवंटन में तरजीह की भी पेशकश की। इसे भी छात्रों ने खारिज कर दिया।
करीब साढ़े पांच घंटे आवास पर प्रदर्शन के बाद जब कुलपति छात्रों से मिलने बाहर नहीं निकले तब छात्रों ने अपने आंदोलन के स्वरूप में तब्दीली की। शाम 6.30 बजे से छात्र अर्धनग्न प्रदर्शन करने लगे। कड़ाके की ठंड में छात्रों के अर्धनग्न प्रदर्शन को देख पुलिस और शिक्षक हैरान हो गए। देर शाम तक छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान शिक्षक व पुलिस फोर्स आवास के बाहर मौजूद है।