ब्रेकिंग:

ओबीसी आरक्षण खत्म करने के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार, भाजपा संविधान विरोधी: जनता दल यूनाइटेड

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ: जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, समस्त प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारियों एवं पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश मे पार्टी के नवनियुक्त प्रभारी एवं बिहार राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि बिहार विधान परिषद के सदस्य रविंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित रहे ।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने किया।
बैठक में सर्वप्रथम पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को बुके देकर एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।

बैठक का मुख्य एजेंडा ,” उत्तर प्रदेश में चल रहे पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा ” की गई। प्रभारी ने प्रत्येक पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

बैठक में प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है और आरोप लगाया गया कि भाजपा संविधान विरोधी है और वह सभी प्रकार के आरक्षण समाप्त करना चाहती है जिसका हर स्तर पर पार्टी पुरजोर विरोध करती रहेगी और साथ ही साथ राष्ट्रीय स्तर पर तथा राज्य स्तर पर जातीय गणना कराने की मांग की गई है।

बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती एवं विस्तार के लिए निर्णय लिया गया है कि प्रथम चरण में सभी जनपद स्तर पर पार्टी की बैठक आहूत की जाएगी, जिसमें पार्टी के प्रदेश स्तर पर पदाधिकारियों के अतिरिक्त बिहार राज्य सांसद या मंत्री उपस्थित रहेंगे।

बैठक में तय किया गया है कि ओबीसी आरक्षण समाप्त करने की साजिश के विरोध में एवं जाति आधारित गणना कराने की मांग को लेकर आगामी 19 जनवरी 2023 को पार्टी की एक प्रदेश स्तरीय विशाल धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन लखनऊ में करेगी जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार भी उपस्थित रहेंगे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com