ब्रेकिंग:

ओपीएस की बात करेगा…. वही देश पर राज करेगा : उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ।उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मण्डल द्वारा शुक्रवार को – भोजनावकाश 12.30 बजे से मण्डल कार्यालय प्रांगण पर एक दिवसीय प्रचण्ड धरन प्रदर्शन का आयोजन केन्द्र सरकार के निजीकरण एवं निगमीकरण के विरोध में लखनऊ मण्डल की 19 शाखाओं द्वारा जो ओपीएस की बात करेगा वही देश पर राज करेगा का नारा देकर जोरदार प्रदर्शन किया गया ।उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के सहायक महामंत्री जगदम्बा तिवारी ने सभा को सम्बोधित करत` हुये कहा भारतीय रेल में निजीकरण, निगमीकरण बन्द किया जाये ( कर्मचारियों की छटनी करना शुरू कर सरकार को उपकृत कर रहें है यह बर्दाश्त नही किया जायेगा । )उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष अजय दुबे ने इन्जिनियरिंग एवं परिचालन के गेट मैनों की डयूटी 8 घन्टे एवं सिगनल विभाग के कर्मचारियों के 8 घन्टे डयूटी का रोस्टर जारी न किये जाने का पुरजोर विरोध किया।उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन -लखनऊ के मण्डल अध्यक्ष आर०पी० राव ने नयी पेन्शन स्कीम को रद्द करके पुरानी पेन्शन स्कीम लागू करने, महिला कर्मचारियो/ विक्लांग कर्मचारियों के लिये मण्डल पर व कार्य स्थल पर शौचालय का निर्माण कराया जाये। प्रत्येक वर्ष आवास किराया 10 प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है जबकि आवास मेन्टेनेन्स शून्य है, किराय की बढ़ोतरी रोकी जाये, रनिंग कर्मचारीयों (गार्ड, लोको पायलेट एवं सहायक लोको पायलेट) को सातवें वेतन आयोग के निर्देशों के अनुसार लीव एलाउन्स एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाये एवं दिन रात रेल सेवा में लगे सभी कर्मचारियों को रात्रि भत्तों पर लगी सीलिंग को समाप्त कर किये जाने पर जोर दिया।उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन – लखनऊ के मण्डल मंत्री अवधेश कुमार दुबे ने कहा महंगाई भत्ते की रोकी किस्तों का भुगतान करने, मण्डल के स्टेशनों पर कर्मचारियों / रनिंग कर्मचारियों के लिये मोटर साईकिल स्टैंड की व्यवस्था की जाये। जर्जर रेलवे आवासों एवं सड़कों की मरम्मत की जाये तथा प्रत्येक रेल आवास पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाये। सरकार की हिटलर शाही नीति से विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में रेल मजदूर विरोधी. अप्रजातान्त्रिक, असंवैधानिक, अनियमित आदेश जारी कर लाखों कर्मचारियों को लगातार दबाव बनाकर नियमों के विरूध कार्य करने के लिये मजबूर किया जा रहा है,मण्डल के विभिन्न पदाधिकारीयों में सुभाष श्रीवास्तव मण्डल उपाध्यक्ष, वजाहत अहमद मण्डल उपाध्यक्ष, हरजिन्दर सिंह मण्डल उपाध्यक्ष, राज किशोर दुबे, स० मण्डल मंत्री, लव कुश सोनकर स० मण्डल मंत्री, धर्मेद्र दुबे स० मण्डल मंत्री, पंकज दुबे स० मण्डल मंत्री, एस०एस०मिश्रा स० मण्डल मंत्री, निरंजन दुबे शाखा मंत्री, मो0 इरशाद शाखा उपाध्यक्ष डीजल शेड शाखा, विद्यानाथ शाखा मंत्री डीजल शेड शाखा संदीप श्रीवास्तव शाखा अध्यक्ष लोको रनिंग शाखा, विन्ध्यवासनी यादव शाखा मंत्री- वाराणसी एवं विवेक यादव शाखा मंत्री ने सम्बोधित करते हुए लम्बित मांगों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने पर जोर दिया।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com