नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के बीच दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर वार्ता चल रही है। इस मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि वृहद आर्थिक सहयोग समझौते के लिए वार्ता के नतीजे पर पहुंचना आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए अहम होगा।
उन्होंने कहा कि, हमारी भागीदारी मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाती है। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खनिज, जल प्रबंधन और अक्षय ऊर्जा के अहम क्षेत्रों में तीव्र गति से सहयोग बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि, मैं खुश हूं कि हम दो देशों के बीच वार्षिक शिखर वार्ता का तंत्र स्थापित कर रहे हैं।