इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में निजी कारणों की वजह से नहीं खेल पाएंगे।
बटलर की नाबाद 77 रन की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में एकतरफा अंदाज में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली थी लेकिन निजी कारणों से वह आखिरी मैच में उपलब्ध नहीं होंगे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, “इंग्लैंड के बल्लेबाज बटलर दूसरे मुकाबले के बाद जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल से बाहर आ गए हैं।” बटलर हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 सितंबर को होने वाले पहले वनडे में शामिल होंगे। इस बीच टीम के कप्तान इयोन मोर्गन के भी तीसरे टी-20 में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।
मोर्गन को दूसरे मैच के दौरान ऊंगली में चोट लग गयी थी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि उन्होंने मैदान में वापसी की थी और बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे।