राहुल यादव, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने शील कुमार मित्तल को नए निदेशक (वित्त) के पद पर चुना है। इस पद हेतु 27 जुलाई, 2020 को विडियो कांफ्रेंसिंग के माघ्यम से आवेदकों का साक्षात्कार हुआ था, जिसके बाद चयन समिति ने शील कुमार मित्तल के नाम पर मुहर लगाई। उन्होंने आज पदभार संभाल लिया।
शील कुमार मित्तल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य मे स्नातक और एमबीए (वित्त में विशेषज्ञता) की डिग्री हासिल की है, साथ ही उन्होंने अपने 25 वर्षों के लंबे कार्यानुभव में यू.पी. मेट्रो और दिल्ली मेट्रो जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में अपनी सेवाएं दीं हैं। इससे पहले 8 दिसंबर, 2014 से यू.पी. मेट्रो में बतौर जनरल मैनेजर (फायनेंस) के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने कंपनी के वित्तीय प्रबंधन का कार्यभार बखूबी संभाला। कर्मचारियों एवं संस्था दोनों के ही हित में संतुलित नीति निर्माण में उनकी मुख्य भूमिका रही। दिल्ली मेट्रो में एडिशनल जनरल मैनेजर (फायनेंस) के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने संपत्ति विकास और राजस्व अनुबंधांे को जिम्मेदारीपूर्वक संभाला और अपने कुशल प्रबंधन से राजस्ववृद्धि के लिए मार्ग प्रशस्त किया।
सरकार के निर्देशानुसार आगरा और कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का समय पर समापन सुनिश्चित करने के लिए परियोजना निदेशक पद के नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। अंतिम 15 उम्मीदवारों में से कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए अरविन्द सिंह और आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए अरविंद कुमार राय का चयन किया गया।
कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक के तौर पर नियुक्त किए गए अरविन्द सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन में मुख्य परियोना प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंन तय समयावधि से भी कम समय में लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई। वह भूमिगत खंड और सीसीएस एयरपोर्ट भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य के मुख्य परियोजना प्रबंधक रहे जहां 15 महीने के अल्प समय में कार्य पूर्ण करने में सफलता हासिल की।
आगरा मेट्रो प्रोजेेक्ट के परियोजना निदेशक के पद पर चयनित अरविंद कुमार राय वर्तमान में चेन्नई मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन लि. में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। इससे पहल लगभग पांच साल उन्होंने दुबई मेट्रो में और लगभग पांच साल डीएमआरसी में जनरल कंस्ल्टेंट्स के माध्यम से कार्य किया था। उन्हंे सिंगापुर मेट्रो के लिए भूमि परिवहन प्राधिकरण के साथ कार्य का अनुभव भी प्राप्त है।