देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर ( SBI SO Recruitment ) के पदों पर 92 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए आज से sbi.co.in/careers पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है।
जिन पदों पर भर्तियां निकलीं हैं उनमें मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, डाटा ट्रेनर, डाटा ट्रांसलेटर, सीनियर कंसल्टेंट एनालिस्ट, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर और रिस्क स्पेशलिस्ट जैसे पद शामिल हैं। एसबीआई ने इन तमाम भर्तियों के लिए पांच तरह के नोटिफिकेशन जारी हैं।
SBI SO Recruitment 2020: पदों का ब्योरा
विज्ञापन नंबर CRPD/SCO/2020-21/22 में निकालीं गई भर्तियां
– डिप्टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट) – 11 वैकेंसी
– मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट) – 11 वैकेंसी
– डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) – 05
विज्ञापन नंबर CRPD/SCO/2020-21/21 में निकालीं गई भर्तियां
– रिस्क स्पेशलिस्ट सेक्टर स्केल III – 05
– रिस्क स्पेशलिस्ट सेक्टर स्केल II – 05
– पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट स्केल II – 03
– रिस्क स्पेशलिस्ट क्रेडिट स्केल II – 02
– रिस्क स्पेशलिस्ट क्रेडिट स्केल III – 02
– रिस्क स्पेशलिस्ट एंटरप्राइज स्केल I- 01
– रिस्क स्पेशलिस्ट आईएनडी एएस स्केल – III – 04
विज्ञापन नंबर RPD/SCO-DPO/2020-21/23 में निकालीं गई भर्तियां
– डाटा प्रोटेक्शन ऑफिस – 01
विज्ञापन नंबर CRPD/ PDRF/ 2020-21/24 में निकालीं गई भर्तियां
डोक्टोरल रिसर्च फेलोशिप – 05
विज्ञापन नंबर CRPD/ PDRF/ 2020-21/25 में निकालीं गई भर्तियां
– डाटा ट्रेनर – 01
– डाटा ट्रांसलेटर – 01
– सीनियर कंसल्टेंट एनालिस्ट – 01
– असिस्टेंट जनरल मैनेजर – 01
विज्ञापन नंबर CRPD/SCO/2020-21/26 में निकालीं गई भर्तियां
– डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) – 28
– मैनेजर (रिटेल प्रोडक्ट्स) – 05