ब्रेकिंग:

एसबीआई ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पद पर निकाली बंपर भर्तियां

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर  के पद पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। विभिन्न कैडर में कुल 3850 वैकेंसी निकली हैं। इन पदों के लिए www.sbi.co.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर 16 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कुल पदों में से गुजरात में 750, कर्नाटक में 750, मध्य प्रदेश में 296, छत्तीसगढ़ में 104, तमिलनाडु में 550, तेलंगाना में 550, राजस्थान में 300, महाराष्ट्र (मुंबई को हटाकर) में 517 और गोवा में 33 वैकेंसी हैं।

योग्यता 
किसी भी विषय में ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

स्थानीय भाषा
उम्मीदवार जिस स्टेट के लिए आवेदन करे, सुनिश्चित कर ले कि उसने 10वीं या 12वीं में वहां की स्थानीय भाषा पढ़ी है। 

अनुभव 
उम्मीदवार के पास किसी कमर्शियल बैंक या रीजनल रूरल बैंक में बतौर ऑफिसर कम से कम दो साल का अनुभव हो। 

अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष। आयु की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1990 से पहले न हुआ हो। 
अधिकतम आयु सीमा में एससी एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतनमान – JMGS-I ( 23700-980/7-30560-1145/2-32850- 1310/7-42020)

चयन 
पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। शॉर्टलिस्ट करने के लिए बैंक लिखित परीक्षा करवा सकता है।

आवेदन फीस 
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 750
एससी, एसटी, पीडब्लयू – कोई फीस नहीं

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com