स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सीबीओ भर्ती परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। इस संबंध में बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर नोटिस भी जारी कर दिया गया है। नोटिस के मुताबिक एसबीआई सीबीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2020 को होगा।
जिन युवाओं ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह 16 नवंबर, 2020 तक अपनी पसंद के तीन परीक्षा केंद्रों का चयन कर सकते हैं।
टेस्ट सेंटर का चयन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
नोटिस में यह भी कहा गया है कि एसबीआई को परीक्षार्थी को कोई भी परीक्षा केंद्र आवंटित करने का अधिकार है भले ही उसने उसका चयन न किया हो।’