बॉलीवुड समेत दक्षिण भारतीय सिनेमा में कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दे चुके जाने माने सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया। पिछले कई दिनों से लंबी बीमारी से जुझ रहे एसबी बालासुब्रमण्यम बीते 5 अगस्त से ही अस्पताल में एडमिट थे।
कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें चेन्नई के एमजीएएम हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों से उनका हालत काफी गंभीर बनी हुई थी, हालांकि डॉक्टरों की ओर से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था लेकिन शुक्रवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
दिग्गज सिंगर के निधन के बाद पूरा सिनेमा जगत शोक में डूबा हुआ है। गौरतलब हो कि एसपी बालासुब्रमण्यम को एक समय पर अभिनेता सलमान खान की आवाज समझा जाने लगा था।
वहीं अपने चहेते सिंगर की मौत की खबर सामने आते ही कई दिग्गज हस्तियों ने शोक संवेदना प्रकट की है। इस क्रम में रजनीकांत की बेटी सौंदर्या और लता मंगेशकर समेत अक्षय कुमार का भी नाम शामिल है।
सौंदर्या ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले।’ वहीं एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने लिखा है, ‘आप इतने विशेष हैं कि आपको कभी नहीं भुलायाजा सकता है, आपकी आत्मा की शांति और परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’
बॉलीवुड समेत हॉलीवुड में भी अपने संगीत का लोहा मनवा चुके दिग्गज म्यूजिक कंपोजर एआर रहमना ने भी लिखा है, ‘श्री एसपी बालासुब्रमण्यम गुरू के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। यह न केवल फिल्म बिरादरी बल्कि हमारे राष्ट्र के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है।
हमारी प्रार्थना और परिवार के प्रति संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले। जबकि अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर लिखा है, ‘एसपी बालासुब्रमण्यम जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। कुछ ही महीनों पहले लॉकडाउन के बीच एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में मेरी उनसे बात हुई थी। वह स्वस्थ्य लग रहे थे। जीवन वास्तव में अप्रत्याशित है। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’
भारत की स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर ने भी अपने चहेते कलाकार के निधन पर दुख जताया है और ट्वीट कर लिखा है, ‘प्रतिभाशाली गायक, मधुरभाषी, बहुत नेक इंसान एसपी बालासुब्रमण्यम जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मैं बहुत व्यथित हूं। हमने कई गाने साथ गए हैं, कई शोज किए, अब बातें याद आ रही हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’